५ मई को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा

आरएसपुरा। स्टेट समाचार
भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा आरएसपुरा में 5 मई को निकाली जाएगी। इससे पहले 4 मई को भगवान श्री जगन्नाथ आरएसपुरा में पहुंचेंगे और आरएसपुरा के देवी द्वारा मंदिर में इनकी स्थापना की जाएगी। इस बात की जानकारी वीरवार को आरएस पुरा में आयोजित श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति की तरफ से आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए समिति के विक्रम शर्मा, संजय गुप्ता, अनिल कपूर आदि ने बताया कि आर एस पुरा में लगातार तीसरी बार भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि 5 मई को श्री जगन्नाथ यात्रा कस्बे के देवी द्वारा मंदिर से शुरू होगी और मुख्य बाजार से होते हुए दलजीत चौक, बस स्टैंड बाजार और शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए देवी द्वारा मंदिर में जाकर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि आरएसपुरा क्षेत्र के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री जगन्नाथ जी की पवित्र रथ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि श्री जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति की तरफ से बेहतर प्रबंध किए गए हैं और यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत भी होगा। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस रथ यात्रा में बढक़र हिस्सा ले और पुण्य के भागी बने। समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस रथ यात्रा में बढ़ चढक़र हिस्सा लें। इस मौके पर सुरिंदर गुप्ता ओमप्रकाश आडवाणी सहित समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद  रहे।

 

   

सम्बंधित खबर