जगदलपुर : बादल अकादमी में दिया जा रहा है विकासखण्ड स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण

प्रशिक्षण

जगदलपुर, 06 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आसना स्थित बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) में विकासखण्ड स्तरीय ईसीसीई के तहत बालवाड़ी के शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण के पहले कार्यक्रम में 03 से 05 मई तक जगदलपुर विकासखण्ड के बालबाड़ी के शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य 05 से 06 साल तक के बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा देने हेतु दिया जा रहा है। इसके अलावा 06 से 08 मई तक विकासखण्ड बस्तर और विकासखण्ड बकावण्ड के बालबाड़ी के शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) आसना, जगदलपुर में प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ है। प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से सांय 05:30 बजे तक दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर