पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी, उसके परमाणु बम हम पर भी गिरेंगे : फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर, 06 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री व नेकां के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान ‘पीओके का भारत में विलय होगा’ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम भी हैं, जो हम पर ही गिरेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर रक्षा मंत्री कह रहे हैं तो इस संबंध में आगे बढ़ना चाहिए कि उन्हें कौन रोक रहा है और फिर हम भी रोकने वाले कौन होते हैं? लेकिन यह याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। पाक के पास भी परमाणु बम हैं और वह परमाणु बम जम्मू-कश्मीर यानि हम पर ही गिरेगा।

दूसरी ओर अब्दुल्ला के बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि भाजपा को पहले जम्मू-कश्मीर क्षेत्र की सभी समस्याओं को हल करने की जरूरत है और कोई भी उन्हें पीओके को भारत में विलय करने से नहीं रोक रहा। पहले क्षेत्र की सभी समस्याओं को हल करने की जरूरत है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर