जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे दो आकाओं की करोड़ों की संपत्ति जब्त

बारामूला , 8 जून (हि.स.। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को बारामूला जिले में दो आतंकी आकाओं की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की है। ये दोनों पाकिस्तान में रहकर सूबे में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार बारामूला के तिलगाम निवासी आतंकी आका जलील अहमद राथर और मोहम्मद अशरफ मीर पिछले कुछ समय से पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि बारामूला में अतिरिक्त सत्र न्यायालय द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद पुलिस ने इनकी आठ कनाल और चार मरला जमीन जब्त की।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सीआरपीसी की धारा 83 के तहत की गई और आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम सहित कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर से जुड़ी है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह सम्पत्ति इन आतंकी आकाओं की होने के रूप में चिह्नित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल

   

सम्बंधित खबर