जगदलपुर-ग्रीष्मकालीन पेयजल व आयुष्मान भारत पंजीयन हेतु चलाया जाएगा अभियान

जगदलपुर, 07 मई(हि.स.)। जिले में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए व्यापक पहल किया जाए। इस दिशा में सोलर ड्यूल पम्पों तथा हैण्डपम्पों का समुचित संधारण करने सहित जल प्रदाय योजनाओं का सुचारू संचालन करें। वहीं आगामी शिक्षा सत्र शुरू होने के पूर्व 31 मई तक मरम्मत योग्य स्कूल, आश्रम-छात्रावास तथा आवासीय विद्यालयों का अनिवार्य रूप से मरम्मत करवाया जाए।उक्त निर्देश सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।

सीईओ जिला पंचायत ने आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत अब तक छूटे हुए हितग्राहियों का पंजीयन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर महाअभियान संचालित करने पर जोर देते कहा कि लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जाने अन्तर्विभागीय समन्वय से अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, राशन दुकान सेल्समैन एवं बैंक सखियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने पंजीयन किया जाएगा। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिकाएं और मितानिनों द्वारा ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को पंजीयन शिविर स्थल तक लाने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह नगरीय क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा राशन दुकान सेल्समैन द्वारा पंजीयन करने की कार्यवाही की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों को प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को पंजीयन शिविर स्थल लाने का दायित्व सौंपा गया है। इस महाअभियान को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए चयनित कार्यकर्ताओं को ब्लॉक स्तर पर 12 जून तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

सीईओ जिला पंचायत ने बैठक के दौरान वर्तमान में संचालित निर्माण कार्यों को निरंतर मॉनिटरिंग कर नियत समयावधि में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र भवन तथा उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण कार्यों को 31 मई तक पूर्ण करने कहा। बैठक में खरीफ फसल कार्यक्रम के तहत बीज-खाद भंडारण एवं वितरण, कृषि और उद्यानिकी, मत्स्यपालन एवं पशुपालन सम्बन्धी आर्थिक गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय, वनाधिकार पट्टेधारकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय, उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न एवं जरूरी सामग्रियों का भंडारण, राशन कार्डों का नवीनीकरण, मोतियाबिंद सघन जांच एवं उपचार अभियान इत्यादि की बिंदुवार समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम हरेश मण्डावी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

   

सम्बंधित खबर