वीपीएन का उपयोग करने वाले पर मामला दर्ज

जम्मू।
राजौरी पुलिस ने मोबाइल फोन में प्रतिबंधित वीपीएन का उपयोग करने के आरोप में एक और व्यक्ति के खिलाफ  कानूनी कार्यवाही शुरू की है। धर्मसाल के थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम नियमित गश्त पर थी। जब उन्होंने नियमित तलाशी के लिए कुछ लोगों को रोका। जांच के दौरान यह पाया गया कि स्थानीय व्यक्ति मोहम्मद दिशान पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी ब्रेहवी कालाकोट ने अपने फोन में तीन वीपीएन सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल किए हैं और इस तरह डीएम के आदेश का उल्लंघन किया है। इस पर राजौरी के धर्मसाल थाने में मामले का संज्ञान लिया गया है। एसएसपी राजौरी अमृतपाल सिंह ने बताया कि यह पुलिस कार्रवाई का तीसरा उदाहरण है क्योंकि पिछले दो दिनों के दौरान राजौरी जिले में इसी तरह के दो मामले पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।

 

   

सम्बंधित खबर