नेपाल में हुई बारिश से पूर्णिया में नदियों के जलस्तर में वृद्धि

पूर्णिया, 21 जून (हि.स.)। नेपाल से पानी छोड़ जाने के कारण पूर्णिया जिले के डेंगराहा में महानंदा नदी का डेंजर लेवल 35.650 मीटर से बढ़कर बुधवार की शाम 36.960 मीटर पर पहुंच गया।

दूसरी ओर बायसी अनुमंडल के मालाहरिंनतोर पंचायत के वार्ड संख्या-8 से गुजरने वाली सड़क किनारे स्थित ग्रामीणों और सड़क भी परमान नदी की चपेट एवम खतरे में है। यह केवल इसी वर्ष की बात नहीं है बल्कि कई वर्षों से ऐसा होता आ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कटाव निरोधी दस्ते द्वारा गत वर्ष किया गया जीओ बैग कार्य विफल साबित हुआ है। जितने भी बाग लगाए गए थे सभी नदी की तेज धार मे समा गए। अब उसके कारण ग्रामीण सहित मुख्य मार्ग को काफी खतरा है। कटाव निरंतर जारी है। कई लोगों के घर के कटाव के लपेटे में आने की संभावना है।स्थानीय लोगो ने जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन से यथाशीघ्र नदी किनारे बोल्डर कार्य कराने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर