बीएसएफ स्कूल जम्मू ने विजेताओं को सम्मानित किया

जम्मू। स्टेट समाचार
बीएसएफ स्कूल जम्मू ने सुबह की सभा में एसओएफ विजेताओं को सम्मानित किया। डॉ. एसके शुक्ला की देखरेख में सत्र 2023-24 के दौरान स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड, अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी ओलंपियाड, अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड और अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड आयोजित किया गया था। इन ओलंपियाड में 240 छात्र शामिल हुए। जिनमें से 46 विद्यार्थियों को उत्कृष्टता के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। आईजीकेओ में उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक गुरांश ठाकुर, आरिश वर्मा, रुहान राधा, तेजस्वी शर्मा, सोनाक्षी थापा, सुहाना कंधारी, कुमारी नव्या, दीपक शर्मा और गरिमा शर्मा को प्रदान किया गया। गुलाम मुर्तजा, मान्या गुप्ता, आज्ञा बारू, ऋषि रावत, अदवीका, आदित्य शर्मा, आरव शर्मा, गौरी सिंह, समरथ भट्ट, वैष्णवी पंडिता और खुशबू बाला को एनएसओ में उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक दिया गया, जबकि आदित्य कोतवाल, अर्जुन शर्मा, शुभ्रा शर्मा, मान्या गुप्ता, शरण गुप्ता, अंतरिक्ष सलारिया, आदर्श टिक्कू, युवराज सलोत्रा, दिव्यांश त्यागी, समरथ भट्ट, दीक्षु, हरीश देव राठौड़ और सोहम ममार को आईएमओ में उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक मिला। अवंतिका शर्मा, योशिता भारद्वाज, गुरंगिनी रावत, अभिलाषा गोगोई, हरगुन सिंह, दिव्यांशी कलसी, एमिशा सिंह, नीरज भगत, प्रतिभा सिंह, रिद्धि भट्ट, वंशिका धर और भागीरथी को आईईओ  में उत्कृष्टता के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
बीएसएफ स्कूल जम्मू के प्रिंसिपल डॉ. एसके शुक्ला ने उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रमाण पत्र और उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। उन्होंने विजेताओं और उनके शिक्षक गुरु अर्जुन शर्मा, सुनीता सोनी और सोनू शर्मा को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

   

सम्बंधित खबर