पानी की कमी, अनियमित बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाया

जम्मू, 8 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी के बीच जम्मू के विभिन्न हिस्सों के निवासियों को पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। यह बात शिव सेना हिंदुस्तान जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने बुधवार को कही। उन्होंने अधिकारियों पर उनकी समस्याओं के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि वे गर्मियों के दौरान उचित बिजली और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे लेकिन यह अभी शुरुआत है और पहले से ही पानी और बिजली आपूर्ति का संकट है।

उन्होंने कहा कि पीने, खाना पकाने, कपड़े धोने और नहाने के लिए पानी की जरूरत होती है। ये हर इंसान की बुनियादी जरूरतें हैं और इन्हें पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार को जनता इसीलिए चुनती है ताकि वह लोगों को कुछ सुविधा दे सके और लोगों को कुछ राहत दे सके, लेकिन इसके विपरीत गर्मी शुरू होते ही शहर में पानी की कमी होने लगती है। सरकार को इस पर उचित ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को तत्काल राहत मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर