मत जागरूकता के लिए ठाणे में 11मई को मिनी मैराथन

मुंबई, 8मई ( हि स)। 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को मत देने के लिए जागरूक करने के लिए अगले शनिवार, 11 मई को सुबह ठाणे में एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है। ठाणे नगर आयुक्त सौरभ राव ने अधिक से अधिक धावकों से इस मैराथन में भाग लेने की अपील की है क्योंकि यह ठाणे नगर पालिका, कलेक्टरेट, ठाणे जिला एथलेटिक एसोसिएशन और ठाणे सिटीजन्स फाउंडेशन की एक संयुक्त पहल है।

ठाणे नगर निगम ने आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 'स्वीप' के तहत विभिन्न गतिविधियां शुरू की हैं। भले ही रविवार के साथ मतदान का अवकाश भी आ गया है, लेकिन नागरिक मतदान करने में गलती न करें, इसके लिए बार-बार जागरुकता फैलाई जा रही है। इस मतदान के उपलक्ष्य में शनिवार, 11 मई को 'रन एंड वोट' संदेश के साथ एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है। आज ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने नागरिकों से अपील की है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और घर-घर जाकर मतदान का संदेश दें । 11मई शनिवार को, शाम 6.30 बजे कलेक्टर अशोक शिंगारे और मनपा आयुक्त सौरभ राव काशीनाथ घाणेकर थिएटर के सामने इस मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे ।इस मैराथन में ग्रुप को 12 साल से ऊपर, 15 साल से कम, 18 साल से कम, 18 साल से ऊपर, तृतीयक में बांटा गया है। मैराथन का पुरस्कार वितरण समारोह घाणेकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

हिंदुस्थान समाचार/रविन्द्र

   

सम्बंधित खबर