मुरादाबाद-सहारनपुर सेक्शन में ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित

मुंबई, 27 जून, (हि. स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-सहारनपुर सेक्शन के रुड़की यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (ब्लॉक) के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त, आंशिक रूप से निरस्त, रिशेड्यूल और रेगुलेट की जाएंगी। यह ब्लॉक गुरुवार, 27 जून, 2024 से बुधवार, 03 जुलाई, 2024 तक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

निरस्त होने वाली ट्रेनें: रविवार, 30 जून, 2024 की बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। सोमवार, 01 जुलाई, 2024 की हरिद्वार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 30 जून, 2024 से 02 जुलाई, 2024 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इसी तरह 01 जुलाई, 2024 से 03 जुलाई, 2024 तक योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 03 एवं 04 जुलाई, 2024 की लक्ष्मी बाई नगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14309 लक्ष्मी बाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 02 एवं 03 जुलाई, 2024 की योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14310 योग नगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें: 02 जुलाई, 2024 की ट्रेन संख्या 12911 वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी। 28 जून, 2024 की ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी। 29 जून, 2024 की ट्रेन संख्या 14317 लक्ष्मीबाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर