आरामबाग में मंच पर आने का आमंत्रण नहीं मिलने पर बिफरीं अपरूपा

हुगली, 08 मई (हि.स.)। राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरामबाग में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। लेकिन सभामंच पर आरामबाग की मौजूदा सांसद को नहीं देखा गया।

विशेष सूत्रों के अनुसार, अपरूपा पोद्दार को मंच पर जाने का न्योता ही नहीं दिया गया। इस घटना के बाद अपरूपा पोद्दार ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपने ही पार्टी के नेताओं पर भड़ास निकाली। मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए अपरूपा पोद्दार ने कहा की कल्याण बनर्जी ने उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया।

दरअसल कल्याण बनर्जी शेड्यूल कास्ट दलित और माइनॉरिटी विरोधी हैं। मैं अभी भी सांसद हूं, दो बार की संसद। अपरूपा पोद्दार के बयान से यह साफ हो गया है कि भले ही तृणमूल कांग्रेस के नेता हुगली जिले में एकजुटता की कितनी भी बातें कर ले। लेकिन तृणमूल कांग्रेस के लिए यहां सब कुछ ठीक नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर