परशुराम जयंती पर ट्रेनिंग काॅलेज ने किया प्रोस्पेक्टस का लोकार्पण

पूर्वी चंपारण,10मई(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के श्रीकृष्ण नगर स्थित पं. सरयू शर्मा लाइब्रेरियन ट्रेनिंग कॉलेज द्धारा परशुराम जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्रोस्पेक्टस का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर पं. सरयू शर्मा लाइब्रेरियन ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष मनीष कुमार शेखर ने भगवान परशुराम जीवन पर प्रकाश डालते बताया कि लाइब्रेरियन कोर्स के साथ लाइब्रेरियन को प्रशिक्षण देने वाली यह देश का अग्रणी संस्थान होगा।

शेखर ने बताया कि पं. सरयू शर्मा लाइब्रेरियन ट्रेनिंग कॉलेज में एक वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस के साथ यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस या मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में नामांकन एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शेखर ने कहा कि बिहार सरकार के स्कूल एवं कॉलेजों में भारी संख्या में लाइब्रेरियन के पद रिक्त हैं जिसके लिए बहाली होने वाली है इसलिए कोर्स करने वाले छात्र एवं छात्राओं को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर