उत्तर भारत की आध्यात्मिक यात्रा के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से शुरू होगी भारत गौरव ट्रेन

गुवाहाटी, 10 मई (हि.स.)। भारतीय रेल ने पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन से भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित यह ट्रेन 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर भारत के पर्यटन स्थलों को कवर करना है। टूर कार्यक्रम में माता वैष्णोदेवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण स्थल शामिल होंगे।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने आज बताया है कि इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का टूर कार्यक्रम 08 रात/09 दिन का होगा, जिसकी यात्रा 18 मई से शुरू होगी और 26 मई को समाप्त होगी। ट्रेन में एसी-3 टियर और इकोनॉमी/स्लीपर क्लास के कोच होंगे, जो न्यू जलपाईगुड़ी से 10:00 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी। वाया मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किऊल होते हुए 19 मई को पटना जंक्शन 00:30 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन 20 मई को 08:00 बजे से 21 मई को 17:00 बजे तक ठहरेगी। फिर, 22 मई को 6:00 बजे यह ट्रेन हरिद्वार पहुंचेगी और 23 मई को 22:00 बजे तक रूकी रहेगी। इसी तरह, 24 मई को यह ट्रेन 06:00 बजे से 21:00 बजे तक मथुरा में और 25 मई को 07:00 बजे से 21:00 बजे तक अयोध्या रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी। ट्रेन अयोध्या से अपनी वापसी यात्रा शुरू कर पटना जंक्शन 26 मई को 05:00 बजे पहुंचेगी, जहां से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन तक तदनुसार अपने-अपने गंतव्य पर पर्यटक उतरना शुरू कर सकेंगे। इस कार्यक्रम की पैकेज लागत वातानुकूलित श्रेणी के लिए 29,500 रुपये और इकोनॉमी/शयनयान श्रेणी के लिए 17,900 रुपये प्रति व्यक्ति होगी।

उत्तर बंगाल क्षेत्रों और इससे सटे राज्यों के लोग इस टूर कार्यक्रम से अत्यधिक लाभान्वित होंगे, जो एक ही बार में अधिकांश गंतव्यों को कवर करेगी, जबकि अलग से योजना बनाने पर इसकी लागत बहुत अधिक होती। भारत गौरव यात्रा के प्रति उत्साही लोगों के लिए पहली ऐसी टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन है और यह भारत सरकार की पहल एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं देखो अपना देश के अनुरूप है। यात्रा का लाभ उठाने के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

   

सम्बंधित खबर