प्रेमिका की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

बहरामपुर, 11 मई(हि. स ): मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद थाना इलाके में एक युवक पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित ने शनिवार को फोन कर अपनी प्रेमिका को सड़क पर बुलाया। इससे पहले की युवती कुछ समझ पाती, युवक ने चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी।

मृत युवती का नाम साबिया खातून था। वह इस वर्ष उच्च माध्यमिक की परीक्षा देने वाली थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्ठू शेख नामक युवक से उसका प्रेम प्रसंग था। शनिवार को मिट्ठू शेख ने साबिया को फोन कर बुलाया और धारदार हथियार से गोदकर उसकी हत्या कर दी। मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने साबिया की मौत की पुष्टि की।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपित मिट्ठू शेख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को संदेह है कि हत्या प्रेम प्रसंग संबंधी विवाद के चलते हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय

   

सम्बंधित खबर