औरैया : मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजर्ग की मौत

फोटोफोटोफोटोफोटोफोटो

औरैया, 12 मई (हि. स.)। कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास से निकले रेलवे फ्रंट कोरिडोर (डीएफसी) रेल रूट पर इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की ट्रेन चपेट में आने से रविवार को बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सौ सैया अस्पताल चिचौली भेजा गया, रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई।

मृतक की पहचान भेसोल गांव के रहने वाले आनंद सिंह (62) के रूप में हुई है। वह अपनी बहन निवासी अशोक सम्राट नगर कंचौसी नगर पंचायत कानपुर देहात उमा देवी से मिलने गए थे। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर निकले रेलवे फ्रंट कोरिडोर के ट्रैक को पार कर रहे थे जब तक कुछ समझ पाते कि अचानक आयी मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गये। आसपास लोगों ने घायल को उठाकर प्लेटफार्म नम्बर दो पर लिटाया तो सांसे चल रही थी। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

इस संबंध में चौकी इंचार्ज कंचौसी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आनंद सिंह गांव की एक मंदिर में बतौर पुजारी थे। हादसे के बाद मालगाड़ी 20 मिनट तक रेलवे स्टेशन और क्रासिंग के बीच खड़ी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर