गोड्डा में ट्रक ने दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत

गोड्डा, 13 मई (हि.स.)। जिले के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत ललमटिया थाना क्षेत्र में सोमवार को कॉलेज जा रही दो छात्राओं को पीछे से आ रहे हाईवा ट्रक ने रौंद दिया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी को गंभीर चोट आई है। घटना से गुस्साए लोग सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पर पुलिस एवं प्रशासन स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा था।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लोहंडिया बाजार की रहने वाली रानी कुमारी सहेली नंदनी कुमारी के साथ मोटरसाइकिल से पथरगामा कॉलेज जा रही थी। इसी बीच ललमटिया से पहले ललघुटवा में पीछे से आ रहे ओवरलोडेड हाईवे ने रौंद दिया, जिसमें रानी कुमारी का मौके पर ही मौत हो गई। रानी कुमारी के पिता नहीं हैं और वह मामा के घर रहती थी। पथरगामा कॉलेज में वह बीए पार्ट-2 की छात्रा थी। घटना में नंदनी कुमारी को भी काफी चोटें आई हैं। उसका इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत /चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर