डेंगू रोकथाम के लिए मुख्य सचिव ने की उच्च स्तरीय बैठक

कोलकाता, 26 जून (हि.स.)। महानगर कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा मालदा और मुर्शिदाबाद के इलाके में बारिश की शुरुआत के साथ ही डेंगू के कुछ मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार सतर्क हो गई है। बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने खास तौर पर नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को राज्यभर की नगर पालिकाओं को इसे लेकर विशेष तौर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने कहा है कि जिले के विभिन्न इलाकों में साफ सफाई, डेंगू रोकथाम के लिए छिड़काव और जागरूकता अभियान तेज करने को कहा है। मुख्य सचिव ने कहा है कि बारिश शुरू होने से पहले अगर राज्य के हर हिस्से में नगर पालिका सतर्क हो जाएगी और जल-जमाव रोकथाम के साथ ही गंदगी और अन्य रोग फैलने वाले कारणों पर विराम लगाएगी तो निश्चित तौर पर डेंगू के संक्रमण को रोका जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर