स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

हरिद्वार, 14 मई (हि.स.)। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रुड़की कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस ने ठाकुराें वाली गली ग्राम ढण्डेरा रुड़की से एक आरोपित को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से 7.30 ग्राम स्मैक बरामद हुयी। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम व पता सुभाष राणा पुत्र यशपाल सिहं निवासी ठाकुरों वाली गली ग्राम ढंढेरा कोतवाली रुडुकी जिला हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर