जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में विभिन्न पदों के लिये अर्हता तय

नैनीताल, 03 जून (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के आगामी 13 जून को प्रस्तावित चुनाव के लिये घोषित चुनाव समिति ने विभिन्न पदों के लिये अर्हता तय कर दी है।

अध्यक्ष पद के लिए 15 वर्ष की वकालत अनिवार्य होगी। यानी 15 वर्ष से वकालत कर रहे अधिवक्ता ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिये पात्र होंगे। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिये सात वर्ष, सचिव पद के लिये 10 वर्ष, संयुक्त सचिव पद के लिये 3 वर्ष, एक्जिक्यूटिव मैम्बर के एक वरिष्ठ पद के लिये 25 वर्ष एवं कनिष्ठ सदस्य के पद के लिये 10-15 वर्ष की वकालत अनिवार्य होगी। वहीं एक पद महिला के लिये एवं दो पद सामान्य सदस्यों के लिये भी होंगे। इन पदों के लिये वकालत की अवधि की कोई बाध्यता नहीं रखी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर