उज्जैन : बेटी की तलाश के लिए भटक रही मां, पुलिस नहीं कर रही मदद

उज्जैन, 14 मई (हि.स.)। गणेश टेकरी पटेल नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने मंगलवार को चिमनगंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी सोमवार दोपहर के समय घर से लापता हो गई है। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की, लेकिन बेटी को तलाश करने में मदद नहीं की। अब वह पति के साथ थाने के चक्कर लगा रही है।

गणेश टेकरी पटेल नगर में रहने वाली महिला ने 13 मई को 19 वषीय बेटी के घर से दोपहर 3 बजे लापता होने की सूचना चिमनगंज थाने पर दी। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज की और एक कॉपी परिजनों को सौंप दी। उक्त लोगों ने अपने स्तर पर बेटी की तलाश शुरू की जिसमें उन्हें पता चला कि बेटी कान्हा यादव नामक युवक के साथ गई है।

उन्होंने कान्हा यादव का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मकान मालिक से लिया व फोन पर संपर्क किया तो कान्हा ने कहा कि हमने भोपाल में शादी कर ली है अब हमारा पीछा मत करना।

महिला व उसके पति ने बताया कि उक्त युवक बेटी से बात भी नहीं करा रहा है। फिलहाल दोनों खरगोन क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे हैं। पुलिस को उसकी लोकेशन भी बता दी उसके बाद भी पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है।

हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

   

सम्बंधित खबर