तीन मवेशी समेत एक चोर गिरफ्तार

नगांव (असम), 14 मई (हि.स.)। नगांव जिले के कलियाबोर के बरघुली इलाके में तीन मवेशी समेत एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को बोलोरो पिकअप (एएस-12एजी-7235) में तीन मवेशी को लेकर एक चोर कलियाबोर के तीन नंबर बरघुली इलाके में पहुंचा था। चुराई गई मवेशियों को छिपाते समय स्थानीय लोगों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही उलुबानी और सुलूंग पुलिस मौके पर पहुंची और तीन मवेशी समेत चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस संबंध स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज कराई शिकायत का आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर