एआई और एज़्योर टेक्नोलॉजीज पर तकनीकी सत्र आयोजित किया

जम्मू, 14 मई (हि.स.)। भारत के नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट के भारत विकास केंद्र, आईडीसी ने हाल ही में एसएमवीडीयू टेक समुदाय के साथ साझेदारी में एक अभूतपूर्व तकनीकी सत्र की मेजबानी की। सत्र का उद्देश्य इंजीनियरिंग छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एआई और एज़्योर प्रौद्योगिकियों में उन्नत अंतर्दृष्टि के साथ सशक्त बनाना, नवाचार और उद्योग सहयोग को बढ़ावा देना है। बताते चलें कि भारत में सबसे बड़े माइक्रोसॉफ्ट आरएंडडी केंद्र के रूप में, आईडीसी डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने वाले एक गतिशील कार्यक्षेत्र के रूप में कार्य करता है।

एसएमवीडीयू के 60 इंजीनियरिंग छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों के साथ जुड़ने, नवीनतम तकनीकी रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं में गहन अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का अवसर मिला। तकनीकी सत्रों के अलावा, छात्रों ने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की एक गहन यात्रा का अनुभव भी किया, जहां उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों के साथ बातचीत की। कार्यक्रम का क्रियान्वयन डॉ. अनिल भारद्वाज, प्रमुख, एसओईसीई, कार्यक्रम आयोजक डॉ. मनीष सबराज, एसोसिएट प्रोफेसर, एसओईसीई और आशीष सूरी, सहायक प्रोफेसर, एसओईसीई और संजय कुमार शर्मा, सहायक प्रोफेसर ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर