अशोक सिंघल सेवा धाम वात्सल्य वाटिका में मनाया गया योग दिवस

हरिद्वार, 21 जून (हि.स.)। अशोक सिंघल सेवा धाम वात्सल्य वाटिका के प्रांगण में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का भव्य आयोजन किया गया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आयोजन प्रारम्भ किया गया। प्रधानाचार्य उदयराज सिंह चौहान ने समस्त अतिथियों सहित सभी महानुभवों का स्वागत किया एवं सूक्ष्म परिचय कराया।

योगाचार्य प्रिया, ज्योति एवं अनिल नौटियाल ने योग कराकर योग का कार्यक्रम सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। उन्होंने कार्यक्रम में योग, आसन व प्राणायाम कराये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीता नैय्यर ने योग को भारतीय संस्कृति की देन बताया और सभी बच्चों सहित योग दिवस की शुभकामनाएं दी।

वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने योग को जीवन का आधार मानते हुए पहला सुख निरोगी काया का भाव व्यक्त किया और वात्सल्य वाटिका के बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमआरग्रीन कंपनी के प्लांट हेड महेश कुमार त्यागी, एचआर ऋषि तिवारी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा वात्सल्य वटिका के बालकों को योगा चटाई भेंट की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर