दस साइबर अपराधी गिरफ्तार

मोरीगांव (असम), 15 (हि.स.)। मोरीगांव जिले के लाहरीघाट मोइराबारी तथा गुवाहाटी में मोरीगांव पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुवाहाटी और मोरीगांव के लाहरीघाट में चलाए गए अभियान के दौरान 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से मोबाइल फोन, पैन कार्ड, लैपटॉप, फर्जी आधार कार्ड, बैंक पासबुक के अलावा अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये।

पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि पहले भी दर्जनों साइबर अपराधी मोरीगांव जिले से गिरफ्तार किये जा चुके हैं। ऐसे अपराधियों के पास से हजारों की संख्या में मोबाइल फोन के सीम कार्ड और अन्य सामग्री जब्त की गयी है। सूत्रों का मानना है कि मोरीगांव जिला राज्य में साइबर अपराधियों का गढ़ बन चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर