सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गये आठ वर्षी बच्चे का चौथे दिन भी पता नहीं

डिब्रूगढ़ (असम), 15 मई (हि.स.)। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र पिछले चार दिनों से लापता है। छात्र का अपहरण हुआ है या कुछ और है, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।

पीड़ित की पहचान डिब्रूगढ़ जिलांतर्गत टिंगखांग निर्वाचन क्षेत्र के बामुनपुखुरी गांव नंबर-2 के मोंटू घटोवार और सुनीता घटोवार के 8 वर्षीय पुत्र उमेश घटोवार के रूप में की गई। उमेश पिछले 12 मई से लापता बताया गया है। घर वालों ने बताया है कि वह अपने हमउम्र के साथ 12 मई की शाम को बामुनपुखरी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए घर से निकला था। उसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है।

उमेश नपाम घुगुलनी प्राइमरी स्कूल का तीसरी कक्षा का छात्र है। पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। बताया है कि उमेश को गत 12 मई को एक अजनबी के साथ घूमते हुए देखा गया था।

परिजनों को आशंका है कि छात्र को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया है। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर