पीडब्ल्यूडी कर्मी बनकर डेढ लाख के गहने लेकर फरार

पलामू, 15 मई (हि.स.)। पलामू से सटे गढ़वा जिले के केतार बाजार स्थित विनोद सेठ की ज्वेलर्स दुकान से अज्ञात व्यक्ति ने पीडब्ल्यूडी कर्मी बनकर लगभग डेढ़ लाख रुपए के गहना लेकर फरार हो गया। दुकानदार विनोद ने बताया कि ग्राहक बनकर अज्ञात व्यक्ति आया और उसने अपने आप को पीडब्ल्यूडी कर्मी बताकर गहना खरीदने की बात कही।

इसके बाद उन्होंने अपनी दुकान में प्रयुक्त गहना नहीं रहने के कारण बगल के अनिल सोनी की दुकान से चार मंगलसूत्र और पांच अंगुठी लाकर उसे दिखाया। इसके बाद ग्राहक द्वारा अन्य वर्जन दिखाने का डिमांड किया गया। वर्जन दिखाने के क्रम में ग्राहक दुकानदार को चकमा देकर चार मंगलसूत्र और पांच अंगुठी लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी के बाद थाना प्रभारी रौशन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार और डीएसपी घटनास्थल पर आकर दुकानदार से पूछताछ की। वहीं बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

   

सम्बंधित खबर