दुकान में सेंधमारी कर घुसे चोर, नकदी और कीमती सामान चोरी

हरिद्वार, 15 मई (हि.स.)। बहादराबाद थाना क्षेत्र में स्थित हार्डवेयर की दुकान में सेंधमारी कर लाखों की नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।

शिव मंदिर रोड बहादराबाद स्थित जय हार्डवेयर की दुकान में बीती रात घुसे अज्ञात चोर दुकान में सेंधमारीकर गल्ले में रखी लाखों की नकदी, चांदी के सिक्के, सोने की अंगूठी और अन्य जरूरी कागजात लेकर चंपत हो गए। बताया जा रहा है कि चोर दुकान की छत पर लगी जाली तोड़कर अंदर घुसे थे। सुबह जब दुकानदार ने ताला खोला तो उसकी आंखें फटी रह गईं। दुकान में हुई चोरी की घटना की दुकानदार ने बहादराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर