जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशक से संस्कृत के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की

जम्मू, 26 जून (हि.स.)। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने जम्मू में अशोक कुमार शर्मा, जेकेएएस स्कूल शिक्षा निदेशक, जम्मू से मुलाकात की तथा उन्हें सरल संस्कृत बोध तथा ट्रस्ट की वार्षिक पत्रिका भेंट की।

इस अवसर पर महंत रोहित शास्त्री ने जम्मू-कश्मीर में संस्कृत के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की तथा ट्रस्ट द्वारा की जा रही पहलों के बारे में उन्हें जानकारी दी। महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के वर्तमान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में संस्कृत को पर्याप्त संरक्षण मिल रहा है तथा संस्कृत के प्रचार-प्रसार में शास्त्री के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की जा रही है, जिसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल का आभार व्यक्त किया।

अशोक कुमार शर्मा, जेकेएएस स्कूल शिक्षा निदेशक, जम्मू ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सुमेश सपोलिया, शम्मी, पूर्व चेयरमैन म्यूनिसिपल कमेटी बसोहली भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर