बीएचयू के बीएड और बीएड स्पेशल के छात्रों ने मतदाताओं को किया जागरूक

— पाँच दिवसीय स्काउट गाइड कार्यक्रम में जागरूकता अभियान

वाराणसी,15 मई (हि.स.)। शिक्षा संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बीएड, बी एड स्पेशल (वी.आई. एवं एच.आई.) चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बुधवार को मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। पाँच दिवसीय स्काउट गाइड कार्यक्रम में शामिल छात्रों ने सामुदायिक सेवा एवं जागरूकता के लिए “मतदाता जागरूकता अभियान” चलाया । अभियान में विद्यार्थियों ने संकाय परिसर से होते हुए कोल्हुवा, शंकुलधारा होते हुए कमच्छा आदि स्थानों पर मतदान जागरूकता रैली निकाली ।

आमजन को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया । मतदाता रैली को प्रो.अंजलि बाजपेयी (विभागाध्यक्ष एवं संकाय प्रमुख) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कार्यक्रम डॉ अजय कुमार सिंह (संयोजक-स्काउट एवं गाइड) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) डॉ जाकिर हुसैन, डॉ मीना कुमारी (जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड) एवं अभिषेक गौरव का मार्गदर्शन छात्रों को मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर