सतकर्ता के बिना कॅरियर में सफलता नहीं : प्रो. शैलेन्द्र सिंह

सतकर्ता के बिना कॅरियर में सफलता नहींः प्रो. शैलेन्द्र सिंह

-स्किल्ड की बदौलत संस्थान की आवश्यकता बने : प्रो. शैलेन्द्र वर्मा

-एमबीए विभाग में सतकर्ता सिद्धांत विषय पर व्याख्यान का आयोजन

अयोध्या,15 मई (हि.स.)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में बुधवार को 'सतकर्ता सिद्धांत' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस व्याख्यान के बतौर मुख्य वक्ता आईआईएम के निदेशक प्रो.शैलेन्द्र सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कॅरियर के लिए सदैव सतर्क रहना जरूरी है। क्योंकि इसके बिना कॅरियर में सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी जॉब हो,जाॅब की प्रकृति के अनुरूप कार्यो की जानकारी रखनी होगी। ऐसा करने से उच्च पद की प्राप्ति के साथ संस्थान को उच्च शिखर पर ले जा सकते हैं।

कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के प्रो.शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कॅरियर के क्षेत्र में संस्थान की आवश्यकता बननी होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को अपने स्किल्ड विकसित करना होगा। इस अवसर पर डॉ.श्रीष अस्थाना,डॉ.रविन्द्र भारद्वाज, डॉ.प्रियंका सिंह, डॉ.राकेश कुमार, डॉ.आशीष पटेल सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/राजेश

   

सम्बंधित खबर