ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि शिविर शुक्रवार से

टोंक, 16 मई (हि.स.)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर 17 मई से विभिन्न स्थानों पर शुरू होंगे।

जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल बैरवा के अनुसार राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष बाजार टोंक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतला निवाई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बाहरीसिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली सहित पुस्तकालय भवन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवली में ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

सीओ गाइड आचु मीणा के अनुसार कौशल अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में बालक - बालिकाओं, युवाओं के जीविकोपार्जन, श्रम के प्रतिनिष्ठा, आत्मविश्वास, स्वावलंबन स्वरोजगार, स्किल डवलपमेंट, रचनात्मक दृष्टिकोण, खाली समय का सदुपयोग करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । सीओ स्काउट गिरिराज प्रसाद गर्ग के अनुसार प्रातः 7:30 से दोपहर तक शिविर में नृत्य, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर कोर्स, इंग्लिश स्पोकन, संगीत, ड्राइंग व पेंटिंग, सिलाई कार्य, मेहंदी, बैग बनाना सहित क्राफ्ट मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के दौरान प्राथमिक सहायता, आपदा प्रबंधन, हाइक, स्काउट गाइड कला इत्यादि गतिविधियां संचालित होती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर