गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण नौ जून को रेल यातायात प्रभावित रहेगा

अजमेर, 17 मई (हि.स)। गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण बहुत सी रेल गाड़ियां रद्द रहेंगी और कुछ आंशिक रद्द रहेंगी। कुछ रेल गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रद्द की जा रही रेलसेवाओं में गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-चंडीगढ रेलसेवा, गाड़ी संख्या 20978, चंडीगढ-अजमेर रेलसेवा, गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा, गाड़ी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर रेलसेवा 09 जून 24 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 08 जून 24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 09 जून 24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर -खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो 09 जून 24 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा 09 जून 24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा 09 जून 24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14716, जयपुर-हिसार रेलसेवा 09 जून 24 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 05537, डिब्रुगढ-दौराई रेलसेवा 08 जून 24 को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह कनौता स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

गाड़ी संख्या 19566, देहरादून-ओखा रेलसेवा 09 जून 24 को देहरादून से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा 08 जून 24 को बठिण्डा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद एवं ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा 08 जून 24 को भुज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 09 जून 24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 19408, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा 08 जून 24 को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा 08 जून 24 को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा 08 जून 24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14321, बरेली-न्यूभुज रेलसेवा 09 जून 24 को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा 08 जून 24 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर संचालित होगी एवं मार्ग में बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा 08 जून 24 को प्रयागराज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-बयाना-सवाईमाधापुर-जयपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा 09 जून 24 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा 08 जून .24 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधापुर-बयाना-आगराकैंट होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार संतोष/संदीप

   

सम्बंधित खबर