मलिन बस्तियों की मालिकाना हक की लड़ाई लड़ेगा उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद

देहरादून, 18 मई (हि.स.)। मलिन बस्तियों के तीन दशक पुराने संगठन मलिन विकास परिषद ने शनिवार को एक बैठक कर मलिन बस्ती वासियों को मालिकाना हक देने की पहल दोबारा शुरू कर दी है। संगठन के अध्यक्ष कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि संगठन सरकार को मलिन बस्तियां उजाड़ने नहीं देगा।

धस्माना ने कहा कि 2018 में त्रिवेंद्र रावत सरकार ने मलिन बस्तियां हटाने की पहल की थी, लेकिन अब इस लड़ाई को सड़कों पर उतरकर लड़ा जाएगा। महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कांग्रेस मलिन बस्ती के वासियों के साथ खड़ी है। जगदीश धीमान ने कहा कि भाजपा गरीबों की दुश्मन नम्बर एक है।

बैठक में ललित भद्री, संगीता गुप्ता, रामसुक, एसबी थापा, अनिल कुमार, अवधेश कथेरिया समेत अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दिनेश कौशल ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर