देवरिया लोकसभा की जनता इस बार 4 लाख वोटों से जीत कर नया रिकॉर्ड बनाएगी : शशांक मणि

देवरिया ,18 मई ( हि . स . ) । भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी शशांक मणि ने शनिवार को तमकुहीराज विधानसभा के दर्जनों गांव का भ्रमण किया । भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि ने कहा की मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बन रही हैं । इस बार 400 पार का नारा मोदी ने दिया है । देवरिया लोकसभा की जनता इस बार 4 लाख वोटो से जीत कर नया रिकॉर्ड बनाएगी ।

भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा, पूर्व बिधायक डी पी शुक्ला, पूर्व बिधायक रणजीत राय बड़े, ओ पी मिश्रा प्रदेश प्रवक्ता केशव पाण्डेय जिला उपाध्याय किसान मोर्चा धनंजय तिवारी, संजय गुप्ता, संजय राय , जे के सिंह, रमेश चंद्र सिंह, मंशा पाण्डेय लोग उपस्थित रहें ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर