जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में घायल दम्पति के परिजनों से मिलने पहुंचे हवामहल विधायक

जयपुर, 19 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में आंतकी हमले में घायल दम्पती के परिजनों से मिलने रविवार को हवामहल विधायक पठानों का चौक पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सरकार से हरसंभव मदद का वादा किया। हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने परिजनों से कहा कि सरकार उनके परिवार की हरसंभव मदद करेगी। हमला करने वाले आंतकियों को पुलिस खोज कर रही है।

गौरतलब है कि शनिवार को कश्मीर घूमने गए जयपुर के पति-पत्नी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। गोली लगने से दोनों घायल हो गए। आंतकियों ने उन्हें पीछे से गोलियां मारी है। दोनों बस से उतरकर खाना खाने जा रहे थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। यानेर इलाके के एक रिसॉर्ट में हमले में दोनों घायल हो गए। हमले में घायल तबरेज के परिवार ने बताया कि दोनों से बात हो गई है। वे दोनों को लेने के लिए कश्मीर जा सकते हैं। हमले में तबरेज की आंख को नुकसान पहुंचा है और नाक की हड्डी टूटी और उनकी पत्नी फरहा के कंधे में रॉड डालनी पड़ी। दोनों अपने पांच साल के जुडवां बच्चों के साथ घूमने निकले थे। हमले से बीस दिन पहले दोनों ने कश्मीर घूमने की प्लानिंग की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर