गैस सिलेंडर से लगी आग, गृहस्थी जलकर हुई खाक

फोटोफोटोफोटोफोटोफोटो

औरैया, 19 मई (हि.स.)। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव सेहुदपुर में रविवार को गैस सिलेंडर जलाते वक्त अचानक घर में आग लग गई। इसकी वजह से घर में रखा सारी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

थाना क्षेत्र के गांव सेहुदपुर निवासी संजीव कुमार और राधेश्याम मज़दूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका कच्चा मकान है। रविवार दोपहर संजीव कुमार गैस सिलेंडर भरवाकर घर पहुंचा। जैसे ही उसने आग लगाई कि सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग छप्पर तक पहुंची और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख ग्रामीण दौड़े और सबमर्सिबल, ट्यूबवेल चालू करके आग को बुझाया। तब तक आग से घर में रखा गेंहू, गृहस्थी का सामान और 17 हजार रुपये जल कर रख हो गये।

सूचना पर पहुंचे क्षेत्रिय लेखपाल अश्वनी कुमार ने मौका मुआयना किया और परिवार को प्रशासनिक मदद का भरोसा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर