मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर प्रबंध निदेशक ने भेजा पत्र

-150 छात्रों का होगा नामांकन, 630 बेड बनेगा अस्पताल का भव्य

पूर्वी चम्पारण, 20 मई (हि.स.)। जिला लगातार शिक्षा का हब बनता जा रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निीक काॅलेज,केन्द्रीय विश्वविद्यालय, केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के बाद अब यहां मेडिकल कॉलेज खुलेगी।

इसको लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जाहिर है कि लोकसभा चुनाव के बाद इस दिशा में कार्रवाई और तेज हो जायेगी। इस संबंध में प्रबंध निदेशक बी.एम.एस.आई.सीएल ने अपने पत्रांक 832 दिनांक 3 मई के पत्र के आलोक में डीएम मोतिहारी को पत्र भेज कर 25 एकड़ भूखंड की आवश्यकता जताई है। यहां 150 छात्रों के नामांकन की क्षमता को देखते हुए उक्त भूखंड की मांग की गई है। जहां 630 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जायेगा।

इस परियोजना के निर्माण की दिशा में ज्योंहि जमीन उपलब्ध करा दिया जायेगा। डीपीआर तैयार करने की दिशा में विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी। जाहिर है कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के खुल जाने से लोगों को बेहतर शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच पीएमसीएच जाने की नौबत नहीं आयेगी। यहां सभी तरह के इलाज की सुविधा बहाल होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर