जालौन में केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने किया मतदान, बोले-तीसरी बार बन रही भाजपा सरकार

जालौन, 20 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई है। केंद्रीय राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा ने माधौगढ़ के बूथ नंबर 219 पर वोट डाला है।

वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकले केंद्रीय राज्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि इस बार फिर से लोगों का रुझान मोदी सरकार की तरफ़ दिख रहा है। केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि जालौन-गरौठा-भोगनीपुर की लोकसभा सीट को लेकर मतदात जारी है। सुबह सात बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकले हैं। वोटरों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। सुबह नौ बजे तक जिले में 12 प्रतिशत मतदान हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर