नाबालिग से दुष्कर्म करने के दो आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 20 मई (हि.स.)। नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लक्सर कोतवाली निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में 16 अप्रैल को तहरीर देकर उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर उसका मेडिकल कराया तथा बयानों के आधार पर दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल की ओर से की जा रही विवेचना में गठित पुलिस टीमों ने छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों से दोनों वांछित आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते आकाश पुत्र बिजेन्द्र निवासी दाबकी कला, लक्सर हरिद्वार व मोहित पुत्र मैनपाल निवासी केशवनगर लक्सर हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर