जन्मदिन समारोह में भाग लेने जा रहे युवकाें से मारपीट, आरोपितों के खिलाफ दी तहरीर

हरिद्वार, 20 मई (हि.स.)। जन्मदिन समारोह में भाग लेने जा रहे युवकों पर रास्ते में खड़े कुछ नशेड़ियों ने हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित युवकों ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

लक्सर निवासी आकाश ने पुलिस को बताया कि वह दो दिन पहले केहड़ा गांव स्थित अपने दोस्त के घर पर आयोजित जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए जा रहा था। उसके साथ साथी गौतम भी था। आरोप है कि गांव के कुछ युवक रास्ते में खड़े होकर नशा कर रहे थे। उन्होंने उन्हें रास्ते से हटकर खड़ा होने के लिए कह दिया। जिस पर उन्होंने उनके साथ गाली गलौज करते हुए अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के आ जाने पर हमलावर मौके से भाग निकले। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर