आईएनटीटीयूसी ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी, 25 जून (हि.स.)। हॉकरों के पुनर्वास सहित कई मांगों को लेकर आईएनटीटीयूसी न्यू जलपाईगुड़ी शाखा ने मंगलवार को उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा है। आईएनटीटीयूसी न्यू जलपाईगुड़ी शाखा के अध्यक्ष सुजय सरकार ने नेतृत्व में स्टेशन से रैली निकाली गई जो विभिन्न सड़कों की परिक्रमा करते हुए एडीआरएम कार्यालय के सामने पहुंची। जिसके बाद एडीआरएम के माध्यम से डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा गया।

आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष सुजय सरकार ने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर बनाया जा रहा है। जिससे स्टेशन से संलग्न इलाके में एक अस्थायी पार्किंग स्थल बनाया गया है। जिसके कारण कई हॉकरों के काम छीन गए हैं। हॉकरों के पुर्नवास के साथ-साथ स्टेशन के प्रवेश द्वार पर जमा पानी की निकासी और यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के पास सड़क मरम्मत की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर