यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कसा शिकंजा .


कई वाहन किए जब्त, कईयों को किया चालान
उधमपुर । स्टेट समाचार
बट्टल बालियां पुलिस द्वारा धार रोड पर स्थिी बीडीओ कार्यालय से कुछ ही दूरी पर नाका लगाकर यातायात नियमों का उल्लंधन करने वालों के चालान काटे एवं दो वाहनों को जब्त भी किया।
वहीं बट्टल बालियां चैकी प्रभारी कमल शर्मा द्वारा इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हर रोज लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग है जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने पर तुले हुए हंै। उनका कहना था कि यातायात नियमों वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बनाये गए है ना की उन्हें तंग करने के लिए। उन्होंने मंगलवार को भी उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया, जिन लोगों हेलमेट नहीं पहने थे उनको जब्त कर लिया गया। उनका कहना था कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा।
डी ७

 

   

सम्बंधित खबर