सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के दो पर्यटकों सहित पांच घायल

बारामूला, 22 मई (हि.स.)। बारामूला जिले के फिरोजपोरा तंगमर्ग इलाके में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के दो पर्यटकों सहित पांच घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि फ़िरोज़पोरा इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास पंजीकरण संख्या जेके01एच 4183 और जेके05एल 6192 वाले दो वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में तीन पर्यटकों सहित पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने घायल पर्यटकों की पहचान दामिन अली के बेटे मोहम्मद अब्दुस सबूर और फरीदा यास्मीन दोनों निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में की है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर