भाजपा नेताओं के घर छापेमारी पर हिरन चटर्जी ने किया कटाक्ष

मेदिनीपुर, 22 मई (हि.स.)। छठे चरण के मतदान से पहले राज्य पुलिस ने एक के बाद एक भाजपा नेताओं के घरों पर छापेमारी की। इस पर भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी ने कटाक्ष किया है।

विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के कोलाघाट में किराए के घर में छापेमारी के बाद मंगलवार रात पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी के सहयोगी और दो भाजपा नेताओं के घर पर छापेमारी की। तीनों भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि देर रात अचानक हुई इस पुलिस छापेमारी से उनके परिवार वाले घबरा गए। हिरन ने पुलिस की इस कार्रवाई पर गुस्सा जाहिर करते हुए अपने एक्स हैंडल पर पुलिस हमले का वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने वहां शिकायत करते हुए कहा कि मंगलवार रात तीन बजे घाटाल थाने की पुलिस ने मेरे सहायक तमोघ्न के घर पर छापा मारा। कल रात से अभी भी तलाशी अभियान जारी है। पूरे मोहल्ले में पुलिस तैनात है। पुलिस ऐसे अभियान चला रही है मानो पाकिस्तानी आतंकवादी यहां घुस आये हों। इस हमले से तमोघ्न की मां घबरा गई हैं। जहां तृणमूल उम्मीदवार देव पर गुजरात में सोना चुराने, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे चुराने, नौकरी देने के नाम पर अपने करीबी सहायक के पैसे लूटने के आरोप हैं, उन मामलों में पुलिस कुछ नहीं कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर