उप्र में एक करोड़ से अधिक प्रचार सामग्री हटायी गयी

लखनऊ, 22 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी के तहत अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से 1,73,43,491 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी।

इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 12,19,389, पोस्टर के 48,42,713, बैनर के 29,60,401 एवं अन्य 16,85,901 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 9,46,253, पोस्टर के 30,78,535, बैनर के 16,77,574 एवं अन्य 9,32,725 मामलों में कार्यवाही की गयी। वहीं, अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1280 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गयी।

बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 147 एफआईआर दर्ज, आठ एनसीआर सहित कुल 155 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर