बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर समर्पित पुलिस परिवार, शहीदों के परिवारों और जम्मू-कश्मीर के लोगों को हार्दिक बधाई-डीजीपी

श्रीनगर, 23 मई (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जम्मू-कश्मीर आरआर स्वैन ने गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर समर्पित पुलिस परिवार, शहीदों के परिवारों और जम्मू-कश्मीर के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

डीजीपी ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हम सभी को शांति, प्रेम और आत्म-जागरूकता के शाश्वत सिद्धांतों को अपनाने की याद दिलाता है। भगवान बुद्ध के महान सिद्धांत हमारे मार्ग को रोशन करते रहें और हम सभी समाज की भलाई और समृद्धि में वास्तविक योगदान देने का प्रयास करें। डीजीपी ने कहा कि बुद्ध की शिक्षाएं हमें संतुलन, लचीलापन और निस्वार्थता की स्थिति की ओर ले जाती हैं जो कानून प्रवर्तन कर्मियों के रूप में हमारे कर्तव्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भगवान बुद्ध की शिक्षाओं की भावना में मैं ईमानदारी से अपने सभी पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी, अखंडता और आत्म-अनुशासन की मजबूत भावना के साथ अपना जीवन जीने और समर्पण और विनम्रता के साथ समुदाय की सेवा करने का प्रयास करने पर जोर देता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

   

सम्बंधित खबर