कछार में भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

कछार (असम), 23 मई (हि.स.)। कछार में भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। कछार पुलिस द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार घूंघुर एनएच वे बाईपास पर प्रतिबंधित पदार्थों के परिवहन के संबंध में एक विशेष जानकारी के आधार पर तीन ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान निज़ाम उद्दीन (56), डिमडुआनलुंग रोंगमेई (50) और कमल के रूप में हुई है। उन्हें घूंघर ज़ीरो पॉइंट पर पकड़ा गया और उनके कब्जे से दो पैकेटों में बंद कुल 20 हजार संदिग्ध याबा टैबलेट बरामद किए गए। जिसका बाजार मूल्य 6 करोड़ रुपए आंका गया है।

तदनुसार, प्रक्रिया के अनुसार गवाहों की उपस्थिति में इसे जब्त कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर