बाड़ी में पड़ा मिला मादा तेंदुआ का शव, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

धमतरी, 26 मई (हि. स.)। धमतरी जिले के वनांचल में लगभग तीन वर्ष के मादा तेंदुआ का शव मिला है। इधर लोगों की सूचना पर वन विभाग के अफसर टीम सहित मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार मामला धमतरी जिले के वनांचल इलाके दुगली वन परिक्षेत्र का है। यहां जंगल से लगा हुआ दुगली बिरनपारा में एक घर के बाड़ी में मादा तेंदुआ का शव पड़ा हुआ मिला। जब ग्रामीणों ने तेंदुआ का शव देखा तो इस बात की जानकारी वन विभाग को दी जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तेंदुआ की मौत कैसे हुईं इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, ये अभी जांच का विषय है, फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए के मौत के कारणों का पता चल पाएगा, वहीं इस मामले में एसडीओ एसएस नाविक ने बताया कि दुगली बिरनपारा गांव के एक बाड़ी में तेंदुआ का शव मिला है, ये अभी जांच का विषय है। तेंदुआ की मौत किन परिस्थियों में हुई हुई है, इसकी जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोशन

   

सम्बंधित खबर