जगदलपुर : चित्रकोट विधायक की अनुशंसा पर 68 हितग्राहियों को 07 लाख 35 हजार स्वीकृत

जगदलपुऱ 21 फरवरी (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा मंत्री गणों एवं राज्य मंत्रियों के जनसंपर्क भ्रमण के समय अनुदान मद के तहत प्राप्त आबटन के अनुसार विधायक विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट विनायक गोयल की अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर विजय दयाराम द्वारा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के 68 हितग्राहियों को 07 लाख 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत तोकापाल तहसील के 58 हितग्राहियों को 06 लाख 30 हजार रुपये, बास्तानार तहसील के एक हितग्राही को 10 हजार रुपये, लोहण्डीगुड़ा तहसील के 05 हितग्राहियों को 55 हजार रुपये तथा सुकमा जिले में अवस्थित तोंगपाल तहसील के 04 हितग्राहियों को 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

---------

   

सम्बंधित खबर